Maharajganj

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले नेपाल के मेहमानो का प्रशासन व नौतनवा विधायक ने किया जमकर स्वागत


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर अब मेहमान अयोध्या पहुँचने लगे हैं। इसी के तहत नेपाल से आमंत्रित लोग काठमांडू से महराजगंज जनपद के सोनौली सीमा पर पहुँचे । सोनौली सीमा पर पहुँचने के बाद आमंत्रित नेपाल के मेहमानों का प्रशासन और नौतनवा के विधायक ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से स्वागत किया । मीडिया से बातचीत में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के सेक्रेटरी राजू खत्री ने अपना आमंत्रण पत्र दिखाते हुए कहा कि वो बहुत उत्साहित  हैं जिसे शब्दो मे बयां नही किया जा सकता है। रामलला के पास जा रहे हैं ये हम सभी के लिए परम सौभाग्य है । आमंत्रित मेहमानों का कहना है कि सदियों से परंपरा जो चली आ रही है वो रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से और मजबूत होगी । नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने बताया की यह परम सौभाग्य की बात है कि कुछ लोग नेपाल से भी श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए हैं। अयोध्या जाने के लिए जब वह नेपाल से बार्डर पर आए । तो हम लोगों ने इनका स्वागत किया है।उन लोगो में उत्साह देखने को मिला और यह देखकर बहुत अच्छा लगा।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल